30 सितंबर, 2009

दो और डेंगू पीडित भर्ती

डेंगू से मासूम की मौत के पांच दिन बाद आखिर चिकित्सा विभाग की नींद खुल गई। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी ने जेएलएन अस्पताल के शिशु रोग विभाग से सम्पर्क साधा। उधर डेंगू के मरीज मिलने का क्रम जारी है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में दो डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं।

अजमेर के मुस्लिम मोची मोहल्ला निवासी आठ वर्षीय एक मासूम की विगत 24 सितम्बर को नेहरू अस्पताल में मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसकी मौत डेंगू से होने की पुष्टि की। मंगलवार को चिकित्सा विभाग ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क साधा और जानकारी लेकर सर्वे टीमें गठित की।


मंगलवार को नेहरू अस्पताल में भर्ती हुए दोनों डेंगू पीडित मासूम ब्यावर के कसाबान मोहल्ले में रहने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.फानन ने बताया कि 4 वर्षीय स्वप्निल पुत्र मनीष सेमुअल और 6 वर्षीय अरफान पुत्र मोहम्मद हुसैन का जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वप्निल के पिता चिकित्सा विभाग में ही कार्यरत है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार