20 अगस्त, 2009

शेयर बाजार में खरीदारी लौटी

वैश्विक बाजारों की तेजी के प्रभाव में भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 14930 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 6 अंकों की बढ़त 4400 अंक पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निवेशकों में खरीदारी का ऐसा रुझान दिखा कि शुरुआती पहले मिनट में ही सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त लेकर कारोबार करेन लगा। वहीं निफ्टी भी 75 अंक चढ़ गया।
रीयल्टी, पावर और एफएमसीजी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में एसबीआई, टाटा स्टील, सन फार्मा, डीएलएफ और हिंडाल्को के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बनी हुई है।
सुबह 10:50 बजे सेंसक्स 285 अंकों की बढ़त के साथ 15091 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 77 अंक बढ़कर 4471 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार