20 अगस्त, 2009

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने मतदान किया

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने आज देश की राजधानी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
करजई ने काबुल में मतदान शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद अपने महल के पास स्थित एक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर मतदान किया और उसके बाद लोगों से भी मतदान में शामिल होने की अपील की.
उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे बाहर निकलें और अपने भविष्य के निर्धारण के लिए मतदान करें. उनके साथ मतदान करने वालों में कई उच्चाधिकारी और विदेश मंत्री रांगिन ददफार स्पांता भी शामिल थे.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार