20 अगस्त, 2009

60-65 रूपए में सरकारी दाल

मध्य प्रदेश में शासन की ओर से उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध कराई जाने वाली तुअर दाल 60 से 65 रूपए किलो पड़ेगी। यह बाजार भाव से 15 से 20 रूपए सस्ती होगी। प्रदेश सरकार मुम्बई बंदरगाह से दाल मंगाने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए मंगलवार को ही निविदाएं खोली गई हैं। इस पर शीघ्र निर्णय की उम्मीद है।
चीनी पर सख्ती जारी
मध्य प्रदेश में शक्कर जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। विभिन्न जिलों में छापामार कार्रवाई के दौरान सीहोर जिले में 4451 क्विंटल (कीमत करीब डेढ़ करोड़), होशंगाबाद में 88 क्विंटल, सतना में 31 क्विंटल और खरगोन में 150 क्विंटल शक्कर जब्त की गई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार