20 अगस्त, 2009

कैटरीना, शाहिद समेत 12 को राजीव गाँधी पुरस्कार


बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफWatch Katrina Kaif Beautiful Pictures और अभिनेता शाहिद कपूरThe chocolate guy Shahid Kapoor's Pics समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों की 12 हस्तियों को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती की पूर्वसंध्या पर कई केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में वर्ष 2009 के राजीव गाँधी पुरस्कार प्रदान किए गए।
पिछले 12 वर्ष से दिया जा रहा यह पुरस्कार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह सापरा ने स्थापित किया है। इस वर्ष जिन अन्य लोगों को यह पुरस्कार दिए गए उनमें से सैम पित्रोदा को छोड़कर अन्य सभी समारोह में उपस्थित थे।
इनमें टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के प्रबंध निदेशक विनीत जैन (उद्योग) दैनिक भास्कर के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल (पत्रकारिता), ओलिम्पिक खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिन्द्रा के अलावा नरेन्द्र जाधव (शिक्षा), राजश्री बिड़ला (समाज सेवा), जी. माधवन नायर (विज्ञान) रोहित कोच्चर (युवा उद्यमी) बालिकावधु टीवी धारावाहिक की कलाकार अविका गौड़ और कृष्णा पाटील (पर्वतारोही) शामिल थे।
समारोह में केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, विलासराव देशमुख, सुबोध कान्त सहाय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुरुदास कामत के अलावा महाराष्ट्र प्रदेश कांगेस अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकरसिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन भी उपस्थित थे।
समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा और शाहिद कपूर की जोड़ी के अलावा कैटरीनाWatch Katrina's Beautiful Pics कैफ ने नृत्य प्रदर्शन किए।
समारोह के सूत्रधार श्रेयस तलपड़े के कहने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक-एक गीत गाए पर देशमुख ने गीत गाने से मना करते हुए कहा कि उन्हें गाना नहीं आता।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार