
रेलयात्रियों को 25 रूपए में मासिक (इज्जत पास) पास और तत्काल कोटा में राहत का लाभ की सुविधा 1 अगस्त से मिलने लगेगी।
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल बजट में इन सुविधाओं की घोषणा की थी। इज्जत पास उन व्यक्तियों को मिलेगा, जिनकी मासिक आय 1500 रूपए तक है। तत्काल कोटा अब दो दिन पहले तक बनवाया जा सकेगा। अतिरिक्त शुल्क भी 100 रूपए ही लगेगा।
ये बना सकेंगे आय प्रमाण पत्र : इज्जत प्रमाण पत्र के लिए रेलवे ने सांसद, जिला कलेक्टर, रेल मंडल प्रबंधक और केंद्रीय अधिकारी को अधिकृत किया है। इसमें राज्य सभा सांसद की अनुशंसा पर मंडल रेल प्रबंधक प्रमाण पत्र जारी करेंगे।