20 जुलाई, 2009

सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 62 नहीं होगी

सरकार ने राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 62 वर्ष करने से इनकार कर दिया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यकर्मी 60 वर्ष में ही रिटायर होंगे। वे सोमवार को विधानसभा में राजद के ललित कुमार यादव के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ाने के बारे में राज्य सरकार कोई विचार नहीं रखती है। देश के किसी भी राज्य में ऐसी व्यवस्था नहीं है। सरकार अपने कर्मियों को केंद्रीय वेतनमान दे रही है और केंद्र में भी रिटायरमेंट की उम्रसीमा 60 वर्ष ही है। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने माना कि डाक्टरों की सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 60 से बढ़ाकर 62 की गयी है। शिक्षकों के बारे में भी ऐसा ही विचार है लेकिन डाक्टरों और शिक्षकों से राज्यकर्मियों की तुलना नहीं की जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद सदस्य को सलाह दी-'ललित जी, राज्य की बेरोजगारी का भी ख्याल रखिये।'

एसीपी का लाभ : श्री मोदी के अनुसार कार्मिक विभाग के निजी सहायकों को एसीपी का लाभ मिलेगा। फिलहाल यह बंद है। कुछ विसंगतियां हैं। ये तीन महीने में निपटा ली जायेंगी। वे लोजपा के डा.अच्युतानंद के सवाल का जवाब दे रहे थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार