13 मई, 2009

सिम बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार

मोबाइल से रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को स्टेशन के समीप से एक दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इसके पीछे खास रैकेट के होने का संदेह है।

एसपी बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार भीखनपुर निवासी अलकामा हैदर स्टेशन चौक के पास मोबाइल और सिम का व्यवसाय करता है। पूर्व में एक सिम के खो जाने का उसने जीआरपी थाना में सनहा दर्ज कराया। सनहा दर्ज कराने के उपरांत उसने उस सिम को फिर से आवंटित करा कर उसी नंबर से रंगदारी मांगने का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब नंबरों की जांच की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। श्री मीणा ने यह भी कहा कि इसके पीछे एक पूरे रैकेट के होने की संभावना है। अलकामा की गिरफ्तारी इसी कड़ी की शुरुआत भर है। पुलिस शीघ्र ही पूरे रैकेट को गिरफ्तार कर लेगी। तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि अलकामा की दुकान स्टेशन के सामने है, वह हबीब वाच सेंटर से मोबाइल और सिम बेचने का काम करता था। उसने पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें भी बतायी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार