13 मई, 2009

एक दर्जन से अधिक विषयों की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी



नवगछिया में बनारसी लाल सर्राफ कालेज के दिन फिरने वाले हैं। वाणिज्य विषय के साथ- साथ यहां अब विज्ञान, कला संकाय के एक दर्जन से अधिक विषयों की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी। बुधवार को कला व विज्ञान संकाय की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय से मान्यता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की पांच सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कला व विज्ञान संकाय के नये विषयों की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
उच्च स्तरीय जांच टीम का नेतृत्व कला संकाय के निरीक्षक डा0 उपेन्द्र प्रसाद साह कर रहे थे। अन्य सदस्यों में पूर्व प्रतिकुलपति सह तारापुर कॉलेज के प्राचार्य डा0 रामदेव साह,विज्ञानं संकाय के निरीक्षक डा0 मृत्युजंय कुमार झा के अलावे सोशल साइंस विभाग के डीन डा0 देवेन्द्र प्रसाद डीपी सिंह, विज्ञानं संकाय के दीं डा0 निरंजन कुमार सिंहा शामिल थे।
कुलपति के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच टीम ने महाविद्यालय के भवन, भूमि, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन आदि की जांच कर नये विषयों की पढ़ाई के लिए मौजूद सुविधाओं की समीक्षा की। जानकारी के अनुसार इस कालेज में विज्ञान संकाय के प्रतिष्ठा स्तर के साथ भौतिकी , रसायन, वनस्पति, जंतु, गणित, कला संकाय के विषय मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र, मैथिली, फारसी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, समाज कल्याण , गृह विज्ञान, संगीत विषयों की पढ़ाई होगी। जांच टीम ने वर्तमान शासी निकाय द्वारा कालेज हित में किए गये कार्यों की सराहना की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल, विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, प्राचार्य प्रो. इसहाक अली, शिक्षक प्रतिनिधि रामानंद सिंह, डा. शैलेन्द्र प्रसाद मेहता, पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. विजय कुमार, डा. ए के मंडल, प्रो० रणविजय यादव, राजेन्द्र पोदार , प्रो तरुण कुमार, राजेश कानोडिया, अनिल कुमार यादव, राजकिशोर सिंह, मो. नईम उद्दीन, मो. शकील अहमद, प्रशाखा पदाधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, पुस्तकालयाध्यक्ष उपेन्द्र पोदार , लेखापाल विनोदानंद मंडल के अलावा कालेज के अन्य व्याख्याता व कर्मचारी मौजूद थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार