13 मई, 2009

भागलपुर विश्वविद्यालय में रोजगार दिलाने की पहल शुरू

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अब अपने छात्रों को रोजगार दिलाने की पहल शुरू कर दी है। कुलपति डा. प्रेमा झा द्वारा गठित विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने बुधवार को एलेक्ट्रो साफ्ट टेक कंपनी को बुलाकर छह छात्रों का चयन कराया। प्लेसमेंट सेल समन्वयक डा. पीके सिन्हा ने बताया कि बुधवार को इंजीनियरिंग कालेज में कैंपस की व्यवस्था की गयी। इसमें प्रथम चरण में बीसीए और एमबीए के छह छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। हालांकि गुरुवार को फाइनल सूची बनेगी। उधर बुधवार को इंजीनियरिंग कालेज के छह छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी किया। बताया गया कि इंजीनियरिंग कालेज में 22 और 23 मई को विभिन्न कंपनियां छात्रों का कैंपस सेलेक्शन करेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार