12 मई, 2009

अमरनाथ यात्रा 7 जून से

कश्मीर में इस साल पवित्र अमरनाथ यात्रा 7 जून से शुरू होगी और 7 अगस्त को इसका समापन होगा।

‘श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड’ (एसएबीएस) के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल एन.एन. वोहरा की अध्यक्षता वाले मंदिर ट्रस्ट ने इस यात्रा मार्ग के पारिस्थितकीय तंत्र और पर्यावरण के संरक्षण पर खास जोर दिया है।

अधिकारी ने कहा, “बेस कैंप इलाकों की साफ-सफाई की योजना पर अमल हो रहा है। पर्यावरण को साफ-सूथरा बनाने के लिए कचरे को हटाया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट के निपटारे का प्रयास तेज हो गया है”।

यही बोर्ड सालाना अमरनाथ यात्रा का प्रबंधन करता है।

4,175 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए पूरे भारत से हजारों शिवभक्त आते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल के दुष्परिणामों के प्रति भक्तों को आगाह भी करना चाहेगा। पिछले दो सप्ताहों में व्यापक हवाई और जमीनी सर्वेक्षणों के बाद राज्यपाल ने इस यात्रा का कार्यक्रम तय किया।

प्रवक्ता ने बताया कि पहलगाम और बालताल वाले मार्गों के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण जम्मू एंड कश्मीर बैंक की पूरे देश में स्थित 110 शाखाओं में 20 मई से शुरू हो जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार