13 मई, 2009

मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना में हिस्सा लेने वाले पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को मंगलवार को अंग सांस्कृतिक भवन में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं पालिटेकनिक में मतगणना का पूर्वाभ्यास किय गया। चुनाव आयोग के साफ्टवेयर पर माक टेस्ट किया गया। इसमें डमी डाटा को डालकर देखा गया कि सिस्टम सही काम कर रहा है या नहीं। डीएम संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से तत्क्षण रिजल्ट देखा जा सकेगा। कंट्रोल रूम बनाया गया है। बीएसएनएल के अलावा अन्य कंपनियों की भी सेवा ली गयी है। इस मौके पर सभी एआरओ उपस्थित थे।

उधर, प्रथम सत्र में मतगणना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण में क्या-क्या एहतियाती कदम उठाये जाने चाहिए के बारे में बताया गया। बताया गया कि रिजल्ट सेक्शन के एड्रेस टैग, स्ट्रेपसील एवं अंदर के पेपर जांच कर देख लें कि वह भली भांति है या नहीं और इसे प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी दिखाकर आश्वस्त कर लें। इसके बाद कहा गया कि एक राउंड में प्रति मतदान केन्द्र 14 टेबल पर मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाए। बिहपुर विधानसभा के लिए 12 टेबल की व्यवस्था की गयी है। शेष अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल बनाया गया है। द्वितीय सत्र में मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार मल्ल ने सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को प्रात: छह बजे तक हर हाल में मतगणना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। प्रात: सात बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। सभी को मतगणना स्थल पर मोबाइल सेट ले जाने की मनाही की गयी है। मतगणना कार्य में सौ पर्यवेक्षक एवं सौ सहायकों को लगाया जाएगा। बुधवार को मतगणना स्टैटिक आ‌र्ब्जवर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण ईवीएम प्रभारी राजेश चौधरी ने दी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार