21 अप्रैल, 2009

खरीक प्रखंड क्षेत्र के तेतरी गांव में चिकेन पाक्स (चेचक ) का कहर

खरीक प्रखंड क्षेत्र के तेतरी गांव में चिकेन पाक्स (चेचक ) का कहर जारी है। सोनी कुमारी ऋचा कुमारी, प्रमोद साह, दिनेश यादव, नितु कुमारी, निपू कुमारी, गणेश पासवान, मिथुन कुमार, राजेश कुमार, चन्दन कुमार, अमित कुमार, ज्योति कुमारी, दीना कुमारी, मीना देवी सहित कई दर्जन बच्चे और बड़े लोग इस रोग की चपेट में आ गए हैं।
इस संबंध में गांव के बिनोद कुमार ने बताया कि पूरा गांव बीमारी की चपेट में है और उससे निपटने के लिये अभी तक चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सा संबंधी कोई उपाय नहीं किया गया है। उनके अनुसार एक-एक घर में तीन -चार बच्चे इस रोग से पीडि़त हैं। सूत्रों के अनुसार अंधविश्र्वास इस बीमारी के फैलने में मददगार साबित हो रहा है। भगवती माता के कोप के भय से अभिभावक रोगी का इलाज नहीं कराते हैं। इस संबंध में सीएस प्रतिमा मोदी ने बताया कि रोग की दवा अस्पताल में मौजूद है। अस्पताल जाकर पीडि़त अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने पीएससी चिकित्सा प्रभारी बीपी सिंह को चिकित्सकों के दल के साथ गांव का मुआयना करने का आदेश दिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार