21 अप्रैल, 2009

बिजली नहीं रहने से त्राहिमाम

सूर्य की तपिश ज्यों -ज्यों बढ़ रही है त्यों-त्यों नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या गहराती जा रही है। इससे यहां सभी वर्गो के लोगों में जनाक्रोश भड़क रहा है।
व्यवसाईयों का कहना है कि बिजली आपूर्ति घटते- घटते मात्र दो घंटे पर आ गई है। इससे उन्हें व्यापार में काफी परेशानी हो रही है। बूथ मालिकों का कहना है कि बिजली संकट के कारण उनका बूथ ठप पड़ गया है। चुनाव के मौसम में बिजली नहीं रहने से सभी जगह
त्राहिमाम मचा हुआ है। जैसे ही बिजली आती है लोग मोबाइल चार्ज करने के लिये घर की ओर दौड़ लगाते हैं। बिजली नहीं रहने से घरेलू महिलाओं का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गर्मी के चलते बच्चे बीमार हो गये हैं। बिजली नहीं रहने से घरेलू कार्य में परेशानी हो रही है।
बिजली आपूर्ति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो महिलाएं झाड़ू बेलन लेकर रोड मार्च करने को विवश होंगी। पढ़ने वाले छात्र भी बिजली नहीं रहने से हलकान है। उधर लालटेन व लैंप की रोशनी में पढ़ने को विवश कई छात्र सिर दर्द की शिकायत कर रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार