21 अप्रैल, 2009

शाहनवाज हुसैन के प्रचार में छैला बिहारी

भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और गायक सुनील छैला बिहारी मानते हैं कि बिहार की नीतीश सरकार ने तीन वर्षों में राज्य के विकास के लिए अच्छा काम किया है। कम से कम 15 वर्षों में जहां विकास का कोई काम नहीं हुआ वहीं इस सरकार ने विकास की नयी लकीर खींच दी है। छैला बिहारी सोमवार को भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर अवसर मिला तो वे भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ना पसंद करेंगे। भोजपुरी कलाकार ने दावा किया कि देश में भाजपा से अच्छी दूसरी पार्टी नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि वे भागलपुर में भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन के पक्ष में प्रचार करने आए हैं। पार्टी और प्रत्याशी प्रचार के लिए उन्हें जहां भेजेंगे वहां जाएंगे। बीते चुनाव में उनके द्वारा शकुनी चौधरी के पक्ष में रोड शो करने के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका मैं सम्मान करता हूं। उन्होंने शकुनी चौधरी के अलावा श्याम रजक के व्यक्तित्व की भी प्रशंसा की लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की आलोचना की। कहा कि रेल मंत्री ने ट्रेनों में यात्री सुविधाओं में कमी कर दी। दो की जगह जबरदस्ती तीन सीट लगा दिया। उंन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन से उनका भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी इससे उन्हें कोई मतलब नहीं लेकिन भागलपुर से शाहनवाज जीते, यह उनका प्रयास रहेगा। पटना साहिब से किनके पक्ष में प्रचार करेंगे के सवाल पर उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया। संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष नरेश चन्द्र मिश्र और सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर उपस्थित थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार