26 अप्रैल, 2009

डीएसपी, एसडीओ सहित स्थानीय उपभोक्ताक्ताओं के टेलीफोन ठप

नवगछिया थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के पास अज्ञात चोर द्वारा केबुल काटकर चोरी करने से डीएसपी, एसडीओ सहित स्थानीय उपभोक्ताक्ताओं के टेलीफोन ठप हो गए हैं। जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा केबुल काट लिए जाने से लगभग 400 टेलीफोन बाधित हो गए हैं। चुनाव के समय दूरभाष व फैक्स सुविधा ठप होने से लोगों में बेचैनी फैल गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिये शरारती तत्वों द्वारा बार बार केबुल काटी जा रही है । चार दिन पूर्व उसी स्थान पर केबुल काट लिया गया था। अगले दिन ही केबुल की मरम्मत कर दी गई थी, किंतु बीती रात भी केबुल काट ली गई। इस संबंध में टेलीफोन एसडीओ सुशील कुमार कहते हैं कि केबुल कटने से चुनाव कार्य संबंधी फैक्स आने में परेशानी हो रही है। दूरसंचार विभाग के एसडीओ ने पुलिस पदाधिकारी से मिलकर केबुल की सुरक्षा की मांग की है । इस संबंध में नवगछिया थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार