04 जुलाई, 2012

बिहार बीजेपी में भगदड़! अब ताराकांत झा ने छोड़ी पार्टी

बिहार भाजपा में 'भगदड़' मच गई है। संजय कुमार झा के बाद बुधवार को ताराकांत झा ने भाजपा से दामन छुड़ा लिया है। बिहार विधानपरिषद के पूर्व अध्यक्ष और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता ताराकांत झा ने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है। बुधवार को ताराकांत झा ने भी सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि अब उनका बिहार भाजपा से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। ताराकांत के भाजपा छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडी (यू) के साबिर अली ने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति का अधिकार होता है कि वह यह तय करे कि उसे किसके साथ रहना और किसके साथ नहीं। अगर ताराकांत जेडी (यू) में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। साबिर अली ने यह भी कहा कि ताराकांत के बीजेपी छोड़कर जेडी (यू) में आने से बिहार में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा।गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी के पूर्व एमएलसी संजय कुमार झा बीजेपी छोड़कर जेडी (यू) में शामिल हो गए थे। जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी में सेंधमारी नहीं कर रहे हैं। दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं के पार्टी छोड़ने पर पार्टी की प्रदेश ईकाई में हड़कंप मच गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने संजय झा के पार्टी छोड़ने पर कटाक्ष किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार