04 जुलाई, 2012

लंका दौरे के लिए वीरू, जहीर की वापसी तो सचिन को रेस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जुलाई-अगस्त 2012 में श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के लिए बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली को धोनी का नायब बनाया गया है, जबकि सचिन तेंदुलकर को इस टीम से बाहर रखा गया है।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने अपने बयान में हालांकि सचिन को टीम में शामिल नहीं किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। सचिन की गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर पर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी। इस टीम में जहीर खान के नेतृत्व में चार तेज गेंदबाज और तीन विशेष स्पिनरों को जगह मिली है। सहवाग और जहीर चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे।
टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, विनय कुमार, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार