22 जुलाई, 2012

प्रणब मुखर्जी ने जीत लिया राष्‍ट्रपति चुनाव

प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति चुनाव में पीए संगमा को हरा दिया है। प्रणब मुखर्जी अब 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। प्रणब मुखर्जी को कुल 69 प्रतिशत और पीए संगमा को 31 प्रतिशत वोट मिले।

संसद भवन के हॉल नंबर 63 में वोटिंग हुई। प्रणब मुखर्जी को 527 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पी ए संगमा को 206 सांसदों के वोट मिले हैं। 15 सांसदों के वोट अवैध घोषित किए गए हैं। सांसदों के वोटों की गिनती के बाद अब विधायकों के वोट गिने गए। प्रणब को मिले वोटों का मूल्‍य 7 लाख 13 हजार 763 है, जबकि संगमा को मिले वोटों का मूल्‍य 3 लाख 15 हजार 987 है। प्रणब मुखर्जी ने 3 लाख 97 हजार 392 मतों से चुनाव जीत लिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार