05 जुलाई, 2012

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब, संगमा के बीच सीधा मुकाबला

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दो उम्मीदवार संप्रग के प्रणब मुखर्जी और विपक्ष समर्थित पीए संगमा मैदान में रह गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को हो रहे हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए 16 जून से 30 जुलाई के बीच 86 लोगों ने 106 आवेदन किया। इनमें से 28 लोगों की ओर से पेश 33 आवेदन पेश किये जाने के समय ही रद्द कर दिये गए, क्योंकि इनके साथ मतदाता सूची की सत्यापित प्रति संलग्न नहीं थी।
जिन 73 नामांकन पत्रों को छंटनी के लिए लिया गया, उनमें से 65 को जरूरी संख्या में प्रस्तावक और अनुमोदक नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया। बुधवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार