05 जुलाई, 2012

आज रात गुजरात में रिलीज की जाएगी 'बोल बच्चन'

रोहित शेट्टी ने गुजरात के सभी सिनेप्रेमियों को तोहफा देते हुए अपनी फिल्म 'बोल बच्चन' को मध्यरात्री में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। ऐसा वह गुजराती महिलाओं द्वारा किए जाने वाले जयापार्वती व्रत को ध्यान में रखकर कर रहे हैं। परिवार की भलाई के लिए किया जाने वाला यह व्रत इस साल एक जुलाई से शुरू होकर शुक्रवार को समाप्त हो रहा है।
ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के पांचवें दिन महिलाएं पूरी रात जागती हैं और अगले सुबह व्रत तोड़ती हैं। इस बात को ध्यान में रखकर उनके मनोरंजन के लिए रोहित शेट्टी ने भारत में अन्य जगह में प्रदर्शन से काफी पहले गुरूवार की मध्यरात्रि में 'बोल बच्चन' के दो शो 12 से 3 बजे और 3-6 बजे दिखाए जाने का फैसला किया है।



फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "ऐसा पहली बार है जब कोई फिल्म इतनी जल्दी प्रदर्शित हो रही है,खासकर इस अवसर पर और हास्य मनोरंजन 'बोल बच्चन' के साथ इसे मनाने का तरीका बिल्कुल नया है।" 1979 की फिल्म 'गोलमाल' पर आधारित 'बोल बच्चन' में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन और प्राची देसाई हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार