01 जुलाई, 2012

पारदर्शी ट्रेन में बैठ सत्संग सुनाएंगे संत आसाराम बापू

गुलाबी नगरी जयपुर में इस बार सत्संग का अनूठा रूप नजर आएगा। बदले परिदृश्यों के इस नए रूप में श्रद्धालु पारदर्शी ट्रेन में बैठे संत आसाराम बापू के प्रवचनों का आनंद उठाएंगे। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को रामबाग सर्किल पर एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में संत आसाराम बापू का सत्संग होगा। जयपुर में होने वाले एक दिवसीय सत्संग प्रवचन के लिए बापू का आगमन भी भव्य तरीके से हेलिकॉप्टर से होगा। सत्संग आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी तुलसी संगतानी ने बताया कि ट्रेन का सिंगल पारदर्शी डिब्बा होगा। इस ट्रेन में बापू घूमती चेयर पर बैठेंगे। पटरी पूरे पांडाल में बिछेगी। इसमें एक तरफ महिलाएं व दूसरी तरफ पुरुष बैठेंगे। मुख्य मंच से बापूजी उतरेंगे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर श्रद्धालु को बापू के दर्शन हो सकें, इसके लिए समिति ने इस बार ये विशेष व्यवस्था की है। जयपुर में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। संरक्षक बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि बापू का सत्संग दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। करीब 150000 स्क्वायर फीट क्षेत्र पर टैंट की व्यवस्था की जा रही है। सत्संग में करीब 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इनमें 75000 पूनम व्रतधारी साधक होंगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार