24 जुलाई, 2012

असम में 32 मरे, घर छोड़ भागे 1 लाख 70 हजार

असम में बोडो एवं अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की गोलीबारी में मंगलवार को चार दंगाइयों की मौत और आठ शव बरामद होने के साथ ही इस हिंसा में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। हिंसा राज्‍य के 11 जिलों में फैल गई है। करीब 50 लाख लोग बेघर हो गए हैं जबकि एक लाख 70 हजार लोगों ने शरणार्थी शिविरों में पनाह ली है।सीएम तरुण गोगोई ने हिंसा के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में गोगोई ने कहा कि घटना में ऐसे खतरनाक हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया है, इससे ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर यह हिंसा भड़काई हो। उन्‍होंने हिंसा से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिए जाने और ऐसे घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने का भी ऐलान किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार