24 जुलाई, 2012

श्रीलंका ने भारत को नौ विकेट से हराया

श्रीलंका ने राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर पहले मुकाबले में मिली हार का बदला ले लिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की इस शृंखला में दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई हैं। विकेट और शेष बची गेंदों के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है।भारतीय टीम ने इस मैच घटिया में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सिर्फ गौतम गम्भीर ही 65 रन बना सके। उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने आया राम, गया राम की तर्ज पर बल्लेबाजी की। बाकी कसर गेंदबाजों ने अपनी घटिया गेंदबाजी से पूरी कर दी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार