26 जून, 2012

प्रणव ने दिया वित्त मंत्री पद से इस्तीफा

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते वक्त वह काफी इमोशनल हो गए। वह नई यात्रा की शुरुआत के लिए वित्त मंत्री का पद छोड रहे हैं। इससे पहले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास 7 रेसकोर्स रोड गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। वह 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे।प्रणव ने ने कहा कि राजनीति छोड़ने पर वह भावुक हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें 40 साल की राजनीति छोड़ने का दुख है। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि उनका हर फैसला सही रहा हो लेकिन जो भी फैसले उन्होंने किए, जनता के हितों को ध्यान में रखकर किए। हालांकि उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी। प्रणव मुखर्जी इस मौके पर कहा कि एक गांव से निकलकर उन्होंने लंबा सफर तय किया।प्रणव ने कहा कि वह यूपीए 2 द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी का एसपी, बीएसपी, जेडीयू, शिवसेना, सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक और कुछ अन्य दलों ने समर्थन किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार