28 जून, 2012

सिर्फ 4999 रुपये का लैपटॉप हुआ लांच

एलाइड कम्प्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) ने बुधवार को 4,999 रुपये कीमत वाला लैपटॉप ‘एसीआई आईकॉन-1100’ पेश किया. अनिवासी भारतीय और कम्पनी के प्रबंध निदेशक हीराजी पटेल ने कहा, ‘हम इतिहास रच रहे हैं. पूरी तरह से कार्यरत, उच्च रिजॉल्यूशन और 10.2 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप पेश है. पूरा देश ऐसे सस्ते लैपटॉप का इंतजार कर रहा था.’
प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक से उद्यमी बने पटेल ने कहा, ‘लैपटॉप में वीआईए प्रोसेसर, 512 एमबी का रैम (जिसे बढ़ाकर एक जीबी तक किया जा सकता है), 4जीबी का स्टोरेज (जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है), वेबकैम, हाई-डिफिनीशन ऑडियो, तीन यूएसबी पोर्ट और 700 ग्राम की बैटरी है.’
पटेल ने मई 2002 में एलाइड कम्प्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) लिमिटेड और एसीआई ब्रांड की स्थापना की थी.
इस लैपटॉप के साथ एसीआई ने अपने अन्य साधारण से महंगे लैपटॉप भी लांच किए.
उन्होंने कहा कि वह भारत को एक लैपटॉप देश बनाने की कोशिश करते रहेंगे और लगातार कम कीमत पर आधुनिकतम प्रौद्योगिकी पेश करेंगे, ताकि भारत को घटिया उत्पाद खपाए जा सकने वाले बाजार के तौर पर नहीं देखा जा सके.
अगले महीने आईकॉन-1100 को वाणिज्यिक तौर पर लांच कर दिया जाएगा. अगस्त तक ग्राहक बाजार से इसकी खरीददारी कर सकेंगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार