03 मई, 2012

झारखण्ड राज्यसभा चुनाव जारी, जेवीएम-पी मतदान से दूर

झारखण्ड में दो राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए मतदान जारी है। झारखण्ड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) ने हालांकि मतदान से दूरी बना रखी है। मतदान गुरुवार को सुबह नौ बजे विधानसभा परिसर में शुरू हुआ। जेवीएम-पी, जिसके राज्य विधानसभा में 11 विधायक हैं, ने मतदान से दूरी बना रखी है।

राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एस. एस. अहलूवालिया, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से संजीव कुमार और कांग्रेस से प्रदीप बालमुचु मैदान में हैं।

झामुमो ने भाजपा से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने और उसके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी, जिसे भाजपा ने स्वीकार नहीं किया। बताया जा रहा है कि नाराज झामुमो ने अपने उम्मीदवार की हार की स्थिति में राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गिराने की चेतावनी दी है।

झामुमो राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही है। सरकार के एक और प्रमुख घटक ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), जिसके राज्य विधानसभा में पांच विधायक हैं, ने झामुमो के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है।

राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और झामुमो के 18-18 सदस्य हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार