16 अगस्त, 2010

पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार

तीन माह से फरार चल रहे राजद के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सोमवार को सीबीआई ने गुड़गाँव के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर गुड़गाँव अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे पटना की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड मिल गई।

एक विधायक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यादव को पटना उच्च न्यायालय ने 18 फरवरी 2009 को जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इस पर नाराजगी जताते हुए उसे आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि यादव को कल रात गिरफ्तार किया गया और इसमें गुड़गाँव पुलिस ने सक्रिय तौर पर सहयोग किया। चार बार लोकसभा सांसद रहे यादव को माकपा सांसद अजीत सरकार की हत्या के 12 साल पुराने मामले में दो अन्य आरोपियों राजन तिवारी और अनिल कुमार यादव के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार