16 अगस्त, 2010

‘पीपली लाइव’ का शानदार प्रदर्शन

Peepli Live
13 अगस्त को ‘पीपली लाइव’, ‘हेल्प’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्पेंडेबल्स’ रिलीज हुई। पीपली लाइव में अन्य दो फिल्मों के मुकाबले कोई सितारा नहीं है और न ही फिल्म में वो मसाले हैं जिन्हें दर्शक पसंद करते हैं। आमिर ने इस फिल्म की मार्केटिंग कुछ इस तरह की कि इस सिताराविहीन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की। फिल्म को पसंद किया जा रहा है और पहले तीन दिन में भारत में इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपए नेट व्यवसाय किया।

रिलीज के पहले ही फायदे का सौदा
आमिर खान द्वारा निर्मित यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही फायदे का सौदा बन गई थी। 4 करोड़ रुपए की लागत में यह बनकर तैयार हुई। 6 करोड़ रुपए इसकी मार्केटिंग पर खर्च किए गए। जी टीवी ने रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 8 करोड़ रुपए में खरीद लिए। होम ‍वीडियो और म्यूजिक राइट्स के तीन करोड़ रुपए मिले। रिलीज होने के पहले ही आमिर को 1 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका था। अब थिएटर्स से जो भी रकम मिलेगी वो उनके मुनाफे में वृद्धि करेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार