31 अगस्त, 2010

फ्रांस की प्रथम महिला वेश्या!

ईरान में कार्ला ब्रूनी के खिलाफ दुष्प्रचार
FILE
फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी को ईरान में एक ‘वेश्या’ और ‘शादी तोड़ने वाली महिला’ के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।

तेहरान में एक महिला को विवाहेत्तर संबंधों के आरोप में पत्थर मार-मारकर उसकी हत्या करने की सजा सुनाई गई है, जिसकी कार्ला ने आलोचना की थी, जिसके बाद कार्ला को इस तरह प्रचारित किया जा रहा है।

इटली की पूर्व सुपर मॉडल कार्ला ने ईरान से सकीना मोहम्मदी को रिहा करने की अपील करने वाली एक याचिका पर भी हस्ताक्षर किए हैं। सकीना पर आरोप है कि उसने अपने पति को धोखा दिया और उसकी हत्या में मदद की।

‘डेली मेल’ के मुताबिक ईरान के एक अखबार ‘कायहान’ ने कार्ला को ‘पाखंडी’ की संज्ञा दी है। इस अखबार को ईरानी सत्ता का मुखपत्र माना जाता है।

इस अखबार में कार्ला के प्रेम संबंधों के बारे में एक संपादकीय भी दिया गया है, जिसका शीषर्क है- ‘फ्रांसीसी वेश्याएँ भी जुड़ीं मानवाधिकार संबंधी विरोध प्रदर्शन से'।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार