18 अगस्त, 2010

पीपली लाइव में लालबहादुर शास्त्री का अपमान!

Peepli Live
सेंसर बोर्ड की सलाहकार समिति के दो सदस्यों ने ‘पीपली लाइव’ फिल्म के एक संवाद को तुरंत हटाने की माँग की है क्योंकि उनका मानना है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का अपमान हुआ है। बृजमोहन शर्मा और मोहनसिंह सैनी ने इस दिशा में कदम उठाते हुए शर्मिला टैगोर और अंबिका सोनी को पत्र लिखा है।
क्या है वो संवाद?
फिल्म के एक सीन में नत्था के घर एक सरकारी अधिकारी जाता है और अपने कर्मचारियों को कहता है कि इसे एक ‘लालबहादुर’ दे दो। तुरंत एक हैंडपंप नत्था को दिया जाता है। यह लालबहादुर शास्त्री के नाम पर चल रही योजना के अंतर्गत दिया जाता है और वह हैंडपंप को लालबहादुर कहता है।
पीपली लाइव और विवाद
बॉक्स ऑफिस पर सफल ‘पीपली लाइव’ की जहाँ एक ओर प्रशंसा हो रही है वही दूसरी ओर विवाद भी जुड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर फिल्म का विरोध इसलिए हुआ है क्योंकि उनका कहना है कि किसानों का सही चित्रण फिल्म में नहीं किया गया है। अब शास्त्रीजी के अपमान का विवाद शुरू हो गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार