03 मई, 2010

सात बम मिलने से हड़कंप

बम निष्क्रिय दस्ता ने सोमवार को कर्नाटक के बेल्लारी से 70 किलोमीटर दूर मिले सात बम को निष्क्रिय कर दिया। ये बम चेल्लीकुरकी में होने वाले कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के प्रत्याशी के घर के पीछे से मिले। एसपी एम एन नागराज ने पत्रकारों को बताया कि बम मिलने के बाद बम निष्क्रिय दस्ते को बंगलौर से बुलाया गया और उन्होंने बम को निष्क्रिय किया।

नागराज ने इस घटना के पीछे नक्सल और आतंकी संगठनों के हाथ होने की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है। चुनाव लड़ रहे येररी स्वामी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि यह लोग मुझे चुनाव नहीं लड़ने के लिए घमका रहे थे। नागराज ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार