03 मई, 2010

बिहारः सीएम के काफिले पर पथराव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने सीतामढ़ी में अचानक पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे काफिले में शामिल मंत्री, सांसद, विधायक व जदयू प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने अपनी जान बचाई।

इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। विश्वास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शनिवार को सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करने जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

विभिन्न मांगों को लेकर सीतामढ़ी के चोटाही गांव के अग्निपीड़ित कारगिल चौक को जाम किए हुए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री का काफिला आ गया और गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वे मानने को तैयार नहीं थे। कई सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।

इस मामले में पुलिस ने नगर थाने में 30 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार