20 अप्रैल, 2010

जेल में नलिनी के पास मोबाइल फोन

उच्च सुरक्षा वाली वेल्लूर जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें एक नियमित जाँच के दौरान राजीव गाँधी हत्या मामले में यहाँ उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी के पास से एक सेलफोन बरामद हुआ है।

महानिदेशक (जेल) एडीजीपी केआर श्यामसुंदर ने कहा कि जेल अधीक्षक राजलक्ष्मी और अधिकारियों द्वारा आज सुबह की गई नियमित जाँच में नलिनी के पास से मोबाइल फोन मिला। उन्होंने कहा कि जिस समय फोन बरामद किया गया, यह चालू था और अधिकारी इसका कॉल ब्योरा देख रहे हैं।

श्यामसुंदर ने कहा कि जेल अधिकारी आगे की जाँच के बाद उसके खिलाफ ‘जेल नियमों के उल्लंघन’ के मामले में कार्रवाई पर फैसला करेंगे। नलिनी ने हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय में अपील कर समय पूर्व रिहाई की माँग की थी, जिसे अदालत ने अपराध की गंभीरता समेत अनेक आधारों पर खारिज कर दिया था।

मद्रास उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने छह अप्रैल को नलिनी की याचिका को खारिज कर दिया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार