05 मार्च, 2010

हिन्दुस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखीं

लोकसभा में शुक्रवार को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी द्वारा बार-बार यह कहे जाने पर कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को सदन में बेबाक होकर दोहराना चाहिए कि कश्मीर हमारा है, केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि देश को इतना कमजोर न समझें, हिन्दुस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं।

दरअसल जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर हमारा है, था और रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भी कश्मीर के बारे में सदन में पारित प्रस्ताव दोहराना चाहिए।

इस पर फारूक ने कहा कि हिंदुस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं। आपके नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने भी यही कहा था। देश को इतना कमजोर न समझें। उन्होंने कहा कि चीन कुछ भी कर ले, भारत का भूखा आदमी भी कुल्हाड़ी उठाकर वार करने के लिए उठ खड़ा होगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार