11 मार्च, 2010

नरेंद्र मोदी को समन

वर्ष 2002 में गोधराकांड के बाद हुए दंगों के मामले में पूछताछ करने के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त विशेष जाँच दल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उसके समक्ष 21 मार्च को हाजिर होने के लिए समन भेजा है।

दंगों के दौरान अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में हुए संहार में जिंदा जला दिए गए दिवंगत कांग्रेस सांसद एहसन जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी की याचिका के बाद यह समन जारी किया गया है।

एसआईटी प्रमुख आरके राघवन ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को समन भेजा है और हम अब तक इकट्ठा हुए सबूतों के आधार पर कुछ सवाल पूछेंगे। इससे ज्यादा और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी को 21 मार्च को हाजिर होने के लिये समन भेजा गया है।

राघवन ने कहा कि समन जाफरी की हत्या के सिलसिले में ही भेजा गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार