05 मार्च, 2010

30 मार्च का पर्व शाही स्नान घोषित

हरिद्वार । मेला प्रशासन द्वारा बुधवार को अखाड़ों के साथ हुई बैठक में 30 मार्च के पर्व स्नान को शाही स्नान घोषित कर दिया।

बैरागी अखाड़ों से जुड़े अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने कहा कि 30 मार्च भले ही बैरागी अखाड़ों का स्नान होता है लेकिन 30 मार्च को संन्यासी अखाड़ों के भी बैरागी अखाड़ों के साथ स्नान करने और स्नान क्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

30 मार्च को भी पूर्व शाही स्नानों की तरह पहले संन्यासी फिर बैरागी, फिर उदासीन और उनके बाद निर्मल अखाड़ों स्नान करेंगे। 15 मार्च को होने वाले शाही स्नान में पहले से चली आ रही परम्परा के अनुसार जूना अखाड़े की जगह निरंजनी अखाड़ा पहले स्नान करेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार