12 फ़रवरी, 2010

भारत-पाकिस्तान वार्ता की तारीख तय

25 फरवरी को नई दिल्ली में होगी विदेश सचिवों की बैठक
पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को नई दिल्ली में होगी और उसमें वह सभी मुख्य मुद्दों को उठाएगा तथा समग्र वार्ता के जरिये त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह तय किया गया है कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को नई दिल्ली में होगी। विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के बारे में फैसला प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच हुई बैठक में किया गया। यह बैठक शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री के निवास पर हुई।

विदेश सचिव निरुपमा राव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर को वार्ता के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया था। भारत ने कहा है कि वार्ता आतंकवाद पर केंद्रित होगी, लेकिन वह उन मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, जो पाकिस्तान उठाता है। भारत ने बैठक के लिए 18 और 25 फरवरी की तारीख का प्रस्ताव दिया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार