12 फ़रवरी, 2010

दलाई लामा से मुलाकात नहीं करे अमेरिका

चीन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तिब्बत के निर्वासित धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात का कार्यक्रम शीघ्र रद्द कर दें।

चीन की सरकारी संवाद समिति ..शिन्हुआ.. ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा जोक्सू के हवाले से कहा है कि यह मुलाकात शीघ्र रद्द होनी चाहिए।

उधर अमेरिका ने चीन की चेतावनियों के बावजूद ओबामा और दलाई लामा से मुलाकात के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राबर्ट गिब्स ने कल यहाँ संवाददाताओं को बताया कि ओबामा,दलाई लामा के साथ सकारात्मक बातचीत के प्रति आश्वस्त हैं।

चीन ताईवान को अमेरिका द्वारा हथियार बेचे जाने पर भी चिंता प्रकट कर चुका है और दलाई लामा से बातचीत के अमेरिकी प्रस्ताव पर भी वह विरोध जता रहा है।

गौरतलब है कि तिब्बत की स्वायत्तता को लेकर दलाई लामा चीन के अंदर और बाहर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

चीन का कहना है कि दलाई लामा अलगाववादी नेता हैं और तिब्बत में अशांति के लिए जिम्मेदार हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार