08 फ़रवरी, 2010

ऑस्ट्रेलिया में वीजा नियम कड़े

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपने आव्रजन नियमों को सख्त बनाते हुए ‘हेयर ड्रेसर’ और ‘रसोइयों’ की बजाय उच्च दक्षता वाले कामगारों को तरजीह देने का फैसला किया है। इस समीक्षा के कारण भारतीय सहित विदेश छात्रों के अनुमानित बीस हजार आवेदन खारिज हो सकते हैं।

आव्रजन मंत्री क्रिस इवांस ने कहा कि आव्रजन नियमों की समीक्षा कर इन्हें अधिक डॉक्टरों, इंजीनियरों और आईटी पेशेवरों के आगमन को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय माँगों को पूरा कर सकें।

उन्होंने स्वतंत्र कुशल आव्रजकों की योग्यता को सीमित करने वाली आव्रजन आजीविका की माँग सूची (एमओडीएल) को समाप्त करने की घोषणा की। इस कदम का मकसद अधिक लक्षित आजीविकाओं की ओर ध्यान केन्द्रित करना है।

इवांस ने कहा कि यह (एमओडीएल) विदेशी छात्रों को विशिष्ट आजीविका में प्रशिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करता है ताकि स्थायी निवासी दर्जा आसानी से हासिल किया जा सके। इससे कुशल आव्रजन कार्यक्रम आजीविकाओं के संकुचित दायरे में कैद हो जाता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार