07 जनवरी, 2010

धौनी के विराट प्रदर्शन से भारत को मिली जीत


ढाका। टीम इंडिया ने मात्र 51 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी [नाबाद 101] और विराट कोहली [91] के बीच चौथे विकेट के लिए हुई संघर्षपूर्ण 152 रन की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। भारत ने 297 रन का लक्ष्य 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

कोहली ने एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और धौनी के साथ संयम से खेलते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ाया। कोहली के बाद धौनी ने सुरेश रैना [नाबाद 51] के साथ पांचवें विकेट के लिए अविजित 94 रन जोड़कर टीम को जीत के द्वार पहुंचा दिया। भारत ने 47.3 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। धौनी ने करियर में सातवां शतक लगाया जबकि रैना ने चौका जड़कर न सिर्फ 14वां अर्धशतक जड़ा बल्कि भारत को साल की पहली जीत दिला दी। धौनी ने शतकीय पारी में 107 गेंद में नौ चौके लगाए। वहीं चौथा अर्धशतक लगाने वाले कोहली मात्र नौ रन से शतक से चूक गए।

इससे पूर्व तमीम इकबाल [60] और इमरुल कायेस [70] की अच्छी शुरुआत तथा महमुदुल्लाह [नाबाद 60] की अंतिम ओवरों में आतिशी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में छह विकेट पर 296 रन बनाए। महमुदुल्लाह ने नाबाद पारी में 45 गेंदों में सात चौके की मदद से 60 रन बनाए। बांग्लादेश का वनडे में टेस्ट खेलने वाली किसी भी टीम के खिलाफ यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बांग्लादेश ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट खेलनी वाली किसी भी टीम के खिलाफ 285 रन का सर्वाधिक स्कोर लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। भारत की ओर से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

विशाल चुनौती के आगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की भारतीय सलामी जोड़ी ने शुरू के तीन ओवर में 31 रन ठोक दिए। लेकिन अगले ओवर की पहली गेंद पर सहवाग [13] गेंदबाज अब्दुर रज्जाक के सटीक थ्रो से रन आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद गंभीर भी रुबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौट गए। 49 रन पर दो विकेट खोने के बाद टीम इंडिया को युवराज से ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वह मात्र एक रन बनाकर सैयद रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद धौनी और कोहली ने टीम को जल्द और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर दो सौ के पार पहुंचाया।

इससे पूर्व टास जीतने के बाद बल्लेबाजी करने आए इकबाल और कायेस ने मात्र 11 ओवर में ही पहले विकेट के लिए तेजी से 80 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि शुरुआत में हरभजन ने नेहरा की गेंद पर कायेस का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। दूसरी ओर तमीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 42 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और श्रीसंथ की शाट पिच गेंद पर गंभीर के हाथों लपके गए।

इसके बाद कायेस ने मुहम्मद अशरफुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया। पांचवां वनडे खेल रहे कायेस ने हरभजन से मिले जीवनदान का फायदा उठाते करियर का पहला पचासा जड़ा। इसी ओवर में रविंदर जडे़जा ने अशरफुल [29] को बोल्ड आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बांग्लादेश को अगला झटका भी जल्द ही लग गया और जहीर ने हरभजन की गेंद पर बाउंड्री लाइन से सटीक थ्रो करते हुए मैदान पर आए नए बल्लेबाज व कप्तान शाकिब अल हसन [0] को रन आउट कर पवेलियन चलता किया।

स्कोर बोर्ड

बांग्लादेश 50 ओवर छह विकेट पर 296 रन

तमीम इकबाल का गंभीर बोश्रीसंथ 60

इमरुल कायेस का कोहली बो नेहरा 70

मुहम्मद अशरफुल बो जडेजा 29

शकीब अल हसन रन आउट 0

रकीबुल हसन बो हरभजन 32

मुशफिकर रहमान का जडेजा बो युवराज 6

महमुदुल्लाह नाबाद 60

नईम इस्लाम नाबाद 14

अतिरिक्त: 25

विकेट पतन: 1-80, 2-148, 3-156, 4-188, 5-206, 6-238।

गेंदबाजी

नेहरा 6-0-44-1

श्रीसंथ 8-0-54-1

जहीर 6-0-43-0

हरभजन 9-0-56-1

युवराज 10-0-33-1

जडेजा 9-0-45-1

सहवाग 2-0-17-0

भारत 47.3 ओवर में चार विकेट पर 297 रन

गंभीर बो रुबेल हुसैन 18

सहवाग रन आउट 13

कोहली का एंड बो शाकिब अल हसन 91

युवराज बो सैयद रसेल 1

धौनी नाबाद 101

रैना नाबाद 51

अतिरिक्त: 22

विकेट पतन: 1-28, 2-49, 3-51, 4-203।

गेंदबाजी

सैयद रसेल 9.3-0-58-1

अब्दुर रज्जाक 9-0-66-0

रुबेल हुसैन 9-0-60-1

शाकिब अल हसन 10-0-45-1

नईम इस्लाम 2-0-16-0

महमुदुल्लाह 7-0-38-0

मु. अशरफुल 1-0-8-0

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार