08 जनवरी, 2010

प्रवासी भारतीय भी डाल सकेंगे वोट


विदेशों में बसे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी अब भारत में मतदान कर सकेंगे। केंद्र सरकार इस कोशिश में है कि अगले आम चुनाव तक वोट डालने का अधिकार हासिल हो जाए।

प्रवासी भारतीय दिवस पर यहाँ विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अपने देश की तरक्की में प्रवासी भारतीयों का भी योगदान है। वे भी हमारी तरक्की में भागीदार हैं, लिहाजा उन्हें भी यहाँ के चुनाव में मत डालने का अधिकार मिलना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर लगातार जारी हमलों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में रहकर पढ़ रहे छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से है। इसे लेकर हम हर संभव कदम उठा रहे हैं।

उल्लेखनीि भारतरक्कबड़हिस्सविदेशोमेबसभारतीलोगोकमाआतहैपिछलदिनों सरकार ने प्रवासभारतीयोभारआकनिवेकरनअपीथी

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार