04 जनवरी, 2010

प्रधानमंत्री की पुत्री को इन्फोसिस अवार्ड

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की पुत्री उपिन्दर सिंह को इतिहास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्फोसिस प्राइज 2009 लारेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर उपिन्दर सहित चार अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया। सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह भी मौजूद थे।

सिंह ने अवार्ड हासिल करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि उपिन्दर को यह सम्मान मिलता देख एक पिता के तौर पर मैं स्वभाविक तौर पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

करियर के तौर पर अनुसंधान एवं विकास के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सही है कि चीजें बदल रही हैं और इन्फोसिस ने यह रास्ता दिखलाया है। भारत सरकार वातावरण तैयार करने और अनुसंधान एवं विकास पर जोर देने की कोशिश कर रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार