04 जनवरी, 2010

आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट का झटका

संत आसाराम बापू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका को आज खारिज कर दिया गया। आसाराम बापू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह याचिका दायर की थी।

आसाराम बापू पर आरोप है कि पिछले महीनों उनके आश्रम में बच्चों की मौत हो गई थी। यही नहीं वे अन्य कई ‍‍विवादों से भी जुड़े रहे, जिनमें एक प्रमुख मामला जमीन का भी है।

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वे हाईकोर्ट में अपनी अर्जी प्रस्तुत करें।

बापू ने चंडोक हमला प्रकरण में अग्रिम जमानत चाहने के साथ ही साथ इस केस को रद्द करने का आवेदन सुप्रीम कोर्ट में दिया था, जहाँ उन्हें निराशा हाथ लगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार