04 जनवरी, 2010

गोवा हवाई अड्डा का आधुनिकिकरण 2011 तक

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गोवा के डबलिम हवाई अडडे की आधुनिकीकरण और विस्तार योजना खटाई में पड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि 500 करोड़ की लागत से अगले दो वर्षों के भीतर इसे विश्व स्तर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित कर दिया जाएगा।

एक निजी समारोह में हिस्सा लेने यहाँ पहुँचे पटेल ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

इस हवाई अड्डे की विस्तार योजना में सबसे बड़ी अडचन नौसेना और राज्य सरकार के बीच खड़ा विवाद है। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए समीप की जो जमीन चाहिए, वह नौसेना के अधिकार क्षेत्र में है।

डबलिम के आधुनिकीकरण और विस्तार योजना को यहाँ आने वाले पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अहमियत दी जा रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार