26 जनवरी, 2010

40 दिन के भीतर मराठी सीख लें : मनसे

महाराष्ट्र में भाषा विवाद को और आगे बढ़ाते हुए राज ठाकरे नीत मनसे ने सोमवार को हिंदी भाषी राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश के टैक्सी चालकों से कहा कि वे 40 दिनों के भीतर मराठी बोलना सीख लें या फिर अपने घरों को लौट जाएँ।

अपने मराठी मानूस के एजेंडे के तहत मनसे की परिवहन शाखा के सदस्य आज सड़कों पर उतरे और उन्होंने कुर्ला में मराठी वर्णमाला की पुस्तकें टैक्सी चालकों में वितरित कीं और उनसे शीघ्र मराठी सीख लेने को कहा।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की वाहतुक सेना के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने कहा,‘हमने कुर्ला में 300 उत्तर भारतीय टैक्सी चालकों को मराठी वर्णमाला की पुस्तकें वितरित कीं और उनसे 40 दिनों के भीतर मराठी सीख लेने को कहा।'

संगठन की उन टैक्सी और आटो चालकों में 50 हजार मराठी पुस्तकें वितरित करने की योजना है जो मराठी नहीं बोल सकते।

शेख ने कहा‘यह बेहद स्तब्ध करने वाली बात है कि लोग यहाँ 15 साल से अधिक समय से रोजी रोटी कमा रहे हैं लेकिन मराठी बोल नहीं सकते। उन्हें निश्चित तौर पर भाषा सीखनी चाहिए अन्यथा उत्तर प्रदेश और बिहार लौटने का टिकट बुक करा लेना चाहिए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार