03 जनवरी, 2010

घने कोहरे के चलते 13 ट्रेनें रद्द हुईं

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के चलते 13 ट्रेनों को रविवार को रद्द कर दिया गया। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का कारण उनकी समकक्ष ट्रेनों का देर से चलना भी है।

उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रद्द ट्रेनों में मगध एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-कानपुर एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली वाली 49 ट्रेनें देर से चल रही हैं। प्रवक्ता ने बताया कि कल रात उत्तरी ग्रिड का फेल होना भी ट्रेनों की देरी का कारण हैं।

घने कोहरे और दृश्यता स्तर के शून्य हो जाने के चलते कल उत्तर प्रदेश में हुई तीन अलग-अलग रेल दुर्घटनाओं में शामिल पाँच यात्री रेलगाड़ियों के कम से कम 10 लोग मारे गए और 39 लोग घायल हो गए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार