05 जनवरी, 2010

सोलोमन में सुनामी, 1000 लोग बेघर

सोलोमन आईलैंड्स में जबरदस्त भूकंप के बाद एक द्वीप में भूस्खलन और सुनामी से करीब दो सौ घर ढह गए और वहाँ करीब एक हजार लोग बेघर हो गए।

पैसिफिक सोलोमन आईलैंड्स के निकट 7।2 तीव्रता के भूकंप के बाद विमान से किए गए आकलन में दूरदराज के पश्चिमी द्वीप में जबरदस्त बर्बादी दिखी है। सोमवार को वहाँ यह भूकंप आया था।

श्रृंखलाबद्ध भूकंप के बाद वहाँ सुनामी का प्रकोप आया, लेकिन फिलहाल वहाँ किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहाँ सुनामी की तीन मीटर उंची लहरें उठीं।

राजधानी होनियारा से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित रेंडोवा द्वीप में एक हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए। इस द्वीप में कुल 3600 लोग रहते हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार