बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भा रहा है अलग अलग जगह कैबिनेट मीटिंग करने का आइडिया. सीएम इन दिनों जाड़े की छुट्टियां अपने होम टाऊन राजगीर में ही मना रहे हैं. वो यहां तांगे पर घूम रहे हैं. पहाड़ों पर गुनगुनी धूप सेंक रहे हैं और झाड़ियों से बेर तोड़कर खा रहे हैं. अब उनका इरादा राजगीर की वादियों में कैबिनेट बैठक करने का है.
बेगुसराय के गांव में तंबू में और गंगा की लहरों पर क्रूज में कैबिनेट बैठक कर चुके सीएम इस बार 29 दिसंबर को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक राजगीर में गिद्घकूट पहाड़ी की चोटी पर करेंगे. राज्य के कई अहम फैसले इन्हीं वादियों से लिए जाएंगे.
बेगुसराय के गांव में तंबू में और गंगा की लहरों पर क्रूज में कैबिनेट बैठक कर चुके सीएम इस बार 29 दिसंबर को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक राजगीर में गिद्घकूट पहाड़ी की चोटी पर करेंगे. राज्य के कई अहम फैसले इन्हीं वादियों से लिए जाएंगे.