02 दिसंबर, 2009

चीनी खिलौनों पर रिपोर्ट पेश करे सरकार

बंबई उच्च न्यायालय ने आज केंद्र को चीनी खिलौनों में जहरीले तत्वों के आकलन पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए.

शहर के एक उपभोक्ता कल्याण संगठन ने चीनी खिलौनों पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की थी कि इनमें जहरीले पदार्थों का स्तर बहुत उच्च होता है. याचिकाकर्ता की वकील ने बताया कि अदालत ने इस मामले में सरकार को एक समिति बनाने और इस वर्ष जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था, लेकिन अभी तक उसे कोई रिपोर्ट नहीं मिली थी. अदालत ने आज सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए दो सप्ताह का समय दिया.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार